गांव में खुले रोजगार के द्वार -: 31 महिलाओं के लिए मशरूम का 10 दिवसीय प्रशिक्षण आज से हरिनगरी में शुरू….

दस दिनों तक इन महिलाओं को कृषि विशेषज्ञों द्वारा मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक ने संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षु महिलाओं को संस्थान द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी अपने गांव की दूसरी महिलाओं को देने की अपील की।

ऐसे में मशरूम उत्पादन का कार्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

मशरूम की खेती की शुरुआत से लेकर बाजार तक पहुंचाने की पूरी जानकारी

मशरूम की खेती की सबसे अच्छी बात होती है, इसकी अलग-अलग किस्मों की खेती साल भर कर सकते हैं। इससे साल भर कमाई होती रहती है।

स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा मशरूम उत्पादन पर आधारित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उदघाटन के सम्बन्ध में ।

स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा आज से ग्राम हरीनगरी ब्लॉक गरूड़ में एन0आर0एल0एम0 समूहों की 31 महिलाओं को मशरूम पर आधारित 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका उदघाटन जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एन0आर0जौहरी आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार जी ग्राम प्रधान हरीनगरी पूनम देवी एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, साथ ही जिला अग्रणी बैंक अधिकारी एन0आर0 जौहरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की अनेक योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधान मन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा लोन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को आरसेटी संस्थान के कार्यक्रम एवं किया कलापो स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने को कहा गया । और स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर आरसेटी संस्थान के फैकल्टी प्रकाश चन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!