लाटू देवता के दर्शन नहीं किए तो अधूरी यह आपकी चार धाम यात्रा -: आज मां नंदा के भाई लाटू धाम के कपाट 6 माह के लिए खुले, कपाट खुलने पर हजारो श्रद्धालुओं ने लाटू देवता के दर्शन

लाटू धाम के कपाट 6 माह के लिए खुले

हिमालय के अंतिम गाँव वाण में स्थित मां नंदा देवी के धर्म भाई और सिद्धपीठ लाटू देवता मंदिर के कपाट आज बैशाख महीने की पूर्णिमा के अवसर पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर कपाट विधि विधान से खोले गये। अब श्रद्धालुओं आगामी 6 महीने तक यहाँ पूजा अर्चना कर सकतें हैं। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और लाटू भगवान के जयकारों से लाटू देवता का पावन धाम गुंजयमान हो गया। लाटू मन्दिर के पुजारी श्री खेम सिंह नेगी नें कपाट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण की।
चमोली जनपद के दूरस्थ विकासखण्ड देवाल के वाण स्थित लाटू धाम के कपाट बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को 2 बजकर 20 मिनट पर विधि विधान से 6 माह के लिए खोल दिये गए हैं
जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाटू देवता के दर्शन कर मनौति मांग आश्रीवाद प्राप्त किया



आपको बता दें कि लाटू देवता गढ़वाल की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा के भाई हैं और राजजात यात्रा, लोकजात यात्रा में लाटू देवता ही देवी भगवती के डोले की अगुवाई करते हैं
यहां लाटू धाम के कपाट खुलने पर मुख्य पुजारी आंखों और मुंह पर पट्टी बांधकर गर्भभृह में प्रवेश करते हैं और लाटू देवता की पूजा करते हैं ढोल दमाऊ की थाप पर देवताओं के पश्वा अवतरित होते हैं और देवनृत्य के बाद श्रद्धालुओं को आश्रीवाद देते हैं लाटू धाम के कपाट खुलने पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ सर्वेश दुबे ने भी सपरिवार लाटूधाम के दर्शन किये

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!