थराली ब्रेकिंग -: अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति शहीद मेला शौर्य महोत्सव का आगाज आज से, आज दोपहर मुख्यमंत्री करंगे मेले का शुभारंभ…

अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति शहीद मेला शौर्य महोत्सव आज से शुरू,महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करंगे आज,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहुंचेंगे थराली
शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में लगने वाले शौर्य मेले में सूबे के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
प्रशासन ने की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी
आज से शुरू हो रहा है शहीद भवानी दत्त जोशी शौर्य मेला
थराली विकास खंड के चेपड़ो गांव में शहीद भवानी दत्त जोशी मेला 13 साल बाद एक बार फिर आज से आयोजित हो रहा, यह मेला 6 से 8 जून तक चेपड़ो गांव के मध्य में स्थित मैदान में होगा। पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था से जुड़े संगीतकार राजेंद्र चौहान और गढ़वाली लोक गायिका कल्पना चौहान ने मेला आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अ धिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि सेना की गढ़वल राइफल्स की ओर से 1989 से चेपड़ों गांव में शहीद नायक भवानी दत्त जोशी की याद में शहीद मेला शुरू किया गया था।

उत्तराखंड के नायक भवानी दत्त जोशी की शौर्य गाथा
1984 की रात ‘ब्लू स्टार’ ऑपरेशन के दौरान नायक भवानी दत्त जोशी की कंपनी को कुछ इमारतों में प्रवेश हासिल करने का काम सौंपा गया था। आतंकवादियों ने इन इमारतों की मजबूती से किलेबंदी की हुई थी और मुख्य द्वार बंद किया हुआ था। सेना के लिए इस मुहराबंद द्वार को खोलना बहुत जरूरी था। इस मुख्य द्वार पर जैसे ही एक बड़ा छेद बनाया गया, आतंकवादियों ने नायक भवानी दत्त जोशी की प्लाटून पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी जिससे प्लाटून का आगे बढ़ना असंभव हो गया था।
इसे देखकर कमांडिंग अफसर ने जवानों से कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए जो जवान आगे आना चाहें, आ जाएं। इस चुनौतिपूर्ण कार्य के लिए नायक भवानी दत्त जोशी आगे आए। अपनी सुरक्षा की जरा भी परवाह किए बिना उन्होंने आतंकवादियों पर हमला बोल दिया। एक आतंकवादी को उन्होंने अपनी कारबाइन राइफल से और दूसरे को संगीन तरीके से मौत के घाट उतार दिया और इस तरह प्लाटून के लिए आगे बढ़ने का रास्ता खुल गया

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!