बड़ा खुलासा -: प्रोपर्टी डीलर ने सिंचाई विभाग की करीब पांच बीघा जमीन ही बेच दी, जमीन पर प्रोपर्टी डीलर का कब्जा, स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप

रायवाला में खाता नंबर बदल कर सिंचाई विभाग की भूमि को बेचे जाने का मामला सामने आया है। अब सिंचाई विभाग ने उक्त भूमि पर हुए निमार्ण को अवैध बताते हुए उसे ध्वस्त करने को नोटिस चस्पा किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ आनंदोलन छेड़ दिया और बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है।

ग्राम सभा रायवाला में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि को अपनी बताकर कुछ लोगों को बेच दिया गया और इसके बाद यहां धीरे-धीरे प्लाटिंग कर दी गई। कुछ लोगों ने उक्त भूमि पर भवन का निर्माण भी कर लिया। जैसे ही उक्त भूमि पर टिहरी पुनर्वास विस्थापितों को आवंटित करने के लिए यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू कराया गया तब इस बात का खुलासा हुआ।

इस मामले में सिंचाई विभाग द्वारा करीब पांच बीघा भूमि पर अतिक्रमण होना बताया गया। सिंचाई विभाग की ओर से यहां बने एक
भवन को ध्वस्त करने को लेकर नोटिस चस्पा किया गया, जिसके बाद यहां स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। न्याय की मांग करते हुए पीड़ित परिवार ने खदरी निवासी

■ प्रभावित परिवारों ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ खोला मोर्चा

■ पुलिस को तहरीर देकर की न्याय दिलाने की मांग

प्रधान द्वारा कहा गया कि गलत तरीके से सिंचाई विभाग की भूमि को किसी को बेचा जाना सही नहीं है। इस पूरे मामले में सिंचाई विभाग और तहसील प्रशासन पर भी ग्राम प्रधान ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि निर्माण के वक्त सिंचाई विभाग या तहसील प्रशासन आखिर कहां सोया हुआ था। इस दौरान एकत्रित हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के साथ किसी भी सूरत में अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले में पीड़ित परिवार और के साथ क्षेत्र की जनता रायवाला थाना प्रभारी से मिलकर न्याय
प्रॉपर्टी डीलर के यहां पहुंचे।

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां उनके साथ अभद्रता की गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम सभा रायवाला में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें उन्होंने आंदोलन की रणनीति बनाई। ग्राम प्रधान सागर गिरी को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया, जिसमें ग्राम की गुहार लगाएगा।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!