big breking -: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम VIP दर्शन के लिए देने होंगे इतने रुपए, BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम VIP दर्शन के लिए देने होंगे 300 रुपए, BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास
देहरादून: सोमवार को श्री बदरी केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76 करोड़ से ज्यादा का बजट पास किया है. इस दौरान बोर्ड बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मंदिरों में दर्शन से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं.
चारधाम यात्रा से पहले आज BKTC की बैठक हुई. BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास किया गया. साथ ही इस बार बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में VIP दर्शन के लिए 300 रुपए देने होंगे. BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास
बोर्ड बैठक के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा लंबे समय से मंथन किया जा रहा था और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर के रणनीति तैयार की जा रही थी, जिसके बाद आज बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्होंने बताया की बोर्ड बैठक में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम सहित समिति के अंतर्गत आने वाले अन्य मंदिरों में भी दर्शनों को सुचारू करने के लिए साथ ही यात्रा के दौरान मंदिर समिति के संपत्तियों में सुविधाओं का विकास करने के लिए इस बजट को खर्च किया जाएगा.

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!