dehradun -: 1734 शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी और 16 पवित्र नदियों के जल का लेप लगाकर अमर जवान ज्योति की स्थापना……

देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की होगी स्थापना

1734 शहीद परिवारों के आंगन की मिट्टी और 16 पवित्र नदियों के जल का लेप लगाकर अमर जवान ज्योति की हो रही है स्थापना

देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की आज आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का दिन, वीर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है। उन्होंने कहा कि यह सैन्य स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्तम्भ के रूप में रहेगा। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम प्रदेश के युवाओं को सैन्य सेवाओं के लिए आकर्षित करने के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा में सशस्त्र सेनाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सैनिकों को उनकी अभूतपूर्व बहादुरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण में सबकी भागेदारी पर जोर देते हुए सीडीएस ने कहा कि सैन्यधाम के माध्यम से प्रदेश के लोगों ने अपने सैनिकों को अमर बना दिया है और यह सुनिश्चित किया है कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के दिल और दिमाग में बनी रहे। समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों की राष्ट्रभक्ति और उनके समर्पण ने देश की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाला हर पांचवां सैनिक उत्तराखण्ड से है। गौरतलब है कि गुनियाल गांव में बन रहे सैन्य धाम के अमर जवान ज्योति की आधारशिला में प्रदेश के एक हजार 734 शहीदों के आंगन की मिट्टी समाहित की जा रही है और प्रदेश की पवित्र 28 नदियों का जल भी लाया गया है।
कार्यक्रम में सीडीएस जनरल अनिल चौहान , राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह , सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सैनिक व शहीद सैनिकों के परिवार मौजूद

कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों का किया जायेगा सम्मान

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!