अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर छात्राओं को मिलेंगे स्मार्टफोन

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में टापर रही छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (यानी 11 अक्टूबर) पर सरकार स्मार्ट फोन का तोहफा देगी। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने इसके लिए 162 छात्राओं का चयन किया है। विभागीय मंत्री रेखा आर्य के अनुसार डिजिटलाइजेशन के दौर और कोरोनाकाल में आनलाइन शिक्षा के महत्व को देखते हुए छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया गया है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण निधि के रहा संचालित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्राओं को स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं। बताया गया है कि स्मार्ट फोन में शिक्षा के साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित पैनिक बटन, हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य एप अपलोड होंगे। स्मार्ट फोन मिलने पर राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों की बालिकाएं भी जहां आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगी, वहीं वे अपनी सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट रह पाएंगी। बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 11 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित समारोह में चयनित छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

स्मार्ट फोन इतनी 162 छात्राएं को मिलेगा दून की छात्राओं की संख्या 10 है सबसे ज्यादा पौड़ी  में 21 है सबसे कम बागेश्वर की संख्या 7

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!