सोशल मीडिया पर अभद्र मैसेज और आपत्तिजनक फोटो/वीडियो भेजने वाला आरोपी को पिथौरागढ़ #पुलिस ने भेज जेल…

सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने व अभद्र मैसेज करने के दो पृथक-पृथक मामलों में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने एक युवक व एक विधि विवादित किशोरी को दिया नोटिस, दोनों के मोबाइल फोन किये जब्त।

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा दिनांक- 07.01.2023 को दो पृथक-पृथक मामलों में एक विधि विवादित किशोरी व एक युवक को धारा- 41 (क) CrPC का नोटिस दिया गया जिसमें क्रमश: 1. दिनाँक- 13.12.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर द्वारा मुझे व्हट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज/ कॉल कर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा है तथा फेसबुक पर मेरी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो प्रसारित किये जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0- 281/22, धारा- 67A, IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में 2. दिनाँक- 24.12.2022 को एक युवती द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात इन्स्टाग्राम आई0डी0 द्वारा मुझे व मरे दोस्तों को अभद्र मैसेज किये जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0- 287/22, धारा- 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, उपरोक्त दोनों मुकदमों की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे द्वारा विवेचना के दौरान साइबर सैल की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए उपरोक्त दोनों मुकदमों में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों क्रमश: 1. गुलशन कुशवाहा पुत्र जगवीर कुशवाहा, निवासी- लोहिया हैड रोड, अमाऊ थाना झनकईया जिला उधमसिंहनगर उम्र- 19 वर्ष एवं 2. विधि विवादित किशोरी, निवासी चम्पावत को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्त गुलशन कुशवाहा एवं विधि विवादित किशोरी को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए धारा- 41 (क) CrPC का नोटिस दिया गया तथा तथा दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लिये गए।
अभियुक्त गणों को समय से न्यायालय/ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गयी।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!