मैंने करगिल में देश को बचाया, पर बीवी की इज्जत नहीं बचा पाया …मणिपुर में न्यूड परेड की पीड़िता के पति ने बताया वायरल विडियो का सच

मैंने करगिल में देश को बचाया, पर बीवी की इज्जत नहीं बचा पाया …

भारत मां की लाज के लिए कारगिल में युद्ध लड़ा लेकिन अपनी ही पत्नी की लाज न बचा सका… मणिपुर वीडियो वाली महिला के फौजी पति का दर्द

मणिपुर में न्यूड परेड की पीड़िता के पति ने बताया 4 मई के वायरल विडियो का सच

मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना से देशभर मैं गुस्सा है। मामले के मुख्य आरोपी और तीन अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस भयावह घटना में जीवित बचे लोगों में से एक करगिल युद्ध के रिटायर सैनिक ने पूरा वाकया बताया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि घटना से इतना दुख हुआ कि मैं उसे क्यों नहीं कर सकता। श्रीलंका, करगिल में भी मैंने देश की रक्षा की लेकिन अब रिटायर होने के बाद मैं अपनी बीबी की रक्षा नहीं कर सका। एक महिला के कपड़े उतारकर भीड़ ने जिस तरह ताडंच किया वो मैं सपने में भी नहीं सोच सकता। यह जंगली जानवरों के हमले से भी खतरनाक थी। मेरी पत्नी तब से डिप्रेशन में है।

भीड़ ने पुलिस की गाड़ी से खींचा था महिलाओं को
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े

रिटायर सैनिक ने कहा कि पकड़े गए लोगों में अपने बच्चे के साथ एक महिला और एक परिवार के तीन सदस्य (पिता, पुत्र और पुत्री) शामिल थे। जब उन्हें बाहर खुले में लाया जा रहा था, तो उन्होंने एक पुलिस वाहन को इंतजार करते देखा और उसमें बैठ गए, लेकिन भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और मेरी पत्नी और अन्य चार को बाहर खींच लिया। महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। गोद में बच्चा ले जा रही महिला को बाद में भीड़ में से कुछ लोगों ने मुक्त कर दिया, जो उसे जानते थे भीड़ छोटी महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही थी और जब उसके पिता और भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो उन्हें मार डाला गया। 21 साल की छोटी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। हालांकि इसकी पुष्टि नही हुई क्योंकि लड़की लापता है। उन्होंने बताया कि भीड़ का तांडव दो से तीन घंटे तक चला था।

मणिपुर की घटना में कुल तीन महिलाओं में से दो को नग्न करके मुमाया गया था। एफआईआर में इसका जिक्र किया गया है कितीसरी महिला को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन वह विडियो में नहीं दिख रही है। भारतीय सेना में सूवेदार पद से रिटायर महिला के पति करगिल में लड़ाई लड़ चुके हैं। चुराचांदपुर के राहत कैंप में उन्होंने बताया कि वह अपनी गरिमा, घर और सारी कमाई गवा चुके है…

खबर
सान्ध्य टाइम्स
फोटो प्रभासाक्षी से लिया गया है,

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!