कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून । कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, देहरादून में डकैती की बडी वारदात को अंजाम देने आये 02 अभियुक्त डकैती की योजना बनाते हुये गिरफ्तार, अभियुक्त गणो के कब्जे से एक देशी कट्टा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खुखरी, 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद, अभियुक्त गणों के विरूद्व दिल्ली में चोरी, लूट,डकैती के कई अभियोग पंजीकृत

वर्तमान में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी के द्वारा जनपद देहरादून में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रत्येक दशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । उक्त क्रम में दिनांक 18-09-21 को प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर प्रदीप कुमार राणा को सूचना प्राप्त हुई कि विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट,डकैती के अपराधों को अंजाम देने वाला एक गिरोह जनपद देहरादून में सक्रिय होकर बडी वारदात करने की फिराक में है । सूचना पर श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा समस्त चौकी प्रभारीयों/ हल्का प्रभारियों को निर्देश देते हुये टीम गठित की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू की गयी । ISBT से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी होटलों,ढाबों को समय-समय पर चैक किया गया । भारी राज्यों से आकर थाना क्षेत्र में रह रहे मजदूर ,किरायेदार का सत्यापन किया गया । जिस क्रम में दिनांक 18-09-21 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि नयागांव शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त पुल के पास बैठे है, जिनके पास हथियार है जो लूटपाट /डकैती की योजना बना रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुँचकर पुल के पिल्लर के आड से देखा तो 05 लोग आग जलाकर बैठे हुये पाये गये तथा आपस में पास ही स्थित खेत के बीच मे बने दो मंजिला मकान में घुसकर डकैती की योजना बनाते हुये पाये गये, जिस पुलिस टीम द्वारा अचानक दबिश देकर 02 व्यक्तियों रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि व राजकुमार को गिरफ्तार किया गया शेष 03 व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर जंगल में कूदकर भाग गये ।

पकडे व्यक्ति रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस व राजकुमार के कब्जे से 01 अदद खुखरी सहित 02 अदद टार्च ,02 बजे पेचकस,01 आरी,01 हथोडी,01 छेनी बरामद हुये । पकडे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नयागांव में डकैती डालने के लिए दिल्ली से आना स्वीकार किया गया । पकडे व्यक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व दिल्ली में चोरी ,लूट ,डकैती व अन्य के कुल 09 मुकदमें पंजीकृत होना पाया गया । दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व मु0अ0सं0 484/21 धारा 399/402 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त अभियुक्त ऋषि उर्फ रिंकू के विरूद्व मु0अ0सं0 485/21 धारा 3/25 ARMS ACT व अभियुक्त राजकुमार मु0अ0सं0 486/21 धारा 4/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया । पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गयी । दोनो अभियुक्त गणों को समय से आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!