पहाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से 350 बकरियों की मौत

उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से 350बकरियों की मौत

उत्तरकाशी में मथानाऊ तोक के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने के कारण करीब 350 बकरियों की मौत हो गई. रविवार सुबह प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी, जिसके बाद ही क्षति का आंकलन और मौत क
शनिवार की देर शाम उत्‍तरकाशी जिले के डुंडा क्षेत्र में तेज वर्षा कहर बनकर टूटी। भटवाड़ी ब्लॉक के बार्सू गांव निवासी संजीव रावत अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गईं।
उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बीच आसमान से आफत बरसी है. उत्तरकाशी के खट्टू खाल के जंगलों में शुक्रवार को आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 300 से अधिक बकरियां मर गई हैं. बिजली की चपेट में आकर मर गई

उत्तरकाशी जिले के खट्टू खाल क्षेत्र में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से तीन सौ से अधिक भेड़ और बकरियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, भटवाड़ी प्रखंड के बारसू गांव निवासी संजीव रावत समेत अन्य पशुपालक अपनी भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश के बीच खट्टू खाल गांव के जंगल में आकाशीय बिजली एक बड़े चीड़ पर गिर गई.

इस आकाशीय बिजली गिरने की घटना में करीब 350 छोटी-बड़ी भेड़ एवं बकरियों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि आकाशीय बिजली ने किस तरह तबाही के निशान छोड़े हैं. जमीन पर मृत भेड़ और बकरियां पड़ी हैं.

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!