यहां बोर्ड परीक्षा केंद्र के ताले तोड़ उत्तर पुस्तिकाएं चोरी

अल्मोड़ा में बोर्ड परीक्षा केंद्र के ताले तोड़ उत्तर पुस्तिकाएं चोरी

भैंसियाछाना ब्लॉक अंतर्गत जीआईसी बाड़ेछीना स्थित बोर्ड परीक्षा केंद्र में बीती रात घुसे अराजक तत्वों ने ताले तोड़कर बोर्ड की पांच खाली उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर लीं। सोमवार सुबह कक्षा का ताला टूटा देख स्टाफ में हड़कंप मच गया। हैरानी इस बात की है कि प्रश्न पत्रों की निगरानी को तैनात किए गए चौकीदार को घटना की भनक तक नहीं लग पाई। प्रभारी प्रधानाचार्य की तहरीर मिलने के बाद धौलछीना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड बोर्ड की प्रदेशभर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कुछ अराजक तत्वों ने स्कूल का ताला तोड़कर कक्ष में रखी पांच खाली उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर ली हैं। मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। सीईओ समेत अन्य आला अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। सतीश चंद्र मिश्र, प्रभारी प्रधानाचार्य, जीआईसी बाडेछीना

बोर्ड परीक्षा केंद्र जीआईसी बाड़ेछीना में धावा बोलकर एक कक्ष के ताले तोड़ डाले । इस कक्ष में परीक्षा की करीब एक दर्जन खाली उत्तर पुस्तिकाएं रखी गई थी, जिनमें से अराजक तत्वों ने पांच खाली उत्तर पुस्तिकाएं चोरी कर लीं।

जीआईसी बाड़ेछीना में पांच ब्लैक उत्तर पुस्तिकाएं चोरी होने की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। –

प्रश्न पत्र वाले कक्ष तक नहीं पहुंच पाए। सोमवार सुबह कक्ष का ताला टूटा देख स्टाफ में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि केंद्र से सिर्फ ब्लैक उत्तर पुस्तिकाएं ही चोरी हुई हैं। परीक्षा के बाद भरी हुई उत्तरपुस्तिकाओं को उसी दिन अल्मोड़ा केंद्र भेज दिया जाता है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!