800 सीसीटीवी कैमरों व 04 राज्यों में दबिश देने, के बाद, उत्तराखंड पुलिस ने किया,01 करोड़ की चोरी का यहां किया खुलासा

उत्तराखंड पुलिस ने किया,01 करोड़ की चोरी का खुलासा ।

स्लग- अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार एक करोड़ का माल बरामद।

उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है पुलिस ने इस गेंग के कब्जे से चोरी किए गए लगभग एक करोड़ के माल की बरामदगी भी की है। रुद्रपुर से झारखंड जा रहे थे 60 लाख कीमत के 250 टायरों को ट्रक सहित किया था चोरी अब चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. चोरो की तलाश में पुलिस टीम ने 4 राज्यों में दबिश दी और लगभग 800 CCTV केमरो की फुटेज भी खंगाली। जिसके बाद उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा क्षेत्र से एक गोदाम से चोरी किए गए 60 लाख कीमत के 248 टायर बरामद किए हैं। उधम सिंह नगर जिले के एसपी मंजूनाथ टीसी ने रुद्रपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 60 लाख के टायर के साथ ही 40 लाख का ट्रक भी पुलिस ने किया बरामद कर लिया है। आरोपी ट्रक चालक अमीर आलम और कंडक्टर बनने वाला शाने आलम सहित यूपी के अमरोहा से पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले तसब्वुर आलम को गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता द्वारा 250 टायरों से भरे ट्रक को अपने गंतव्य पर नहीं पहुँचने के सम्बन्ध में कोतवाली रूद्रपुर पर अभियोग पंजीकृत करने पर Udham Singh Nagar Police Uttarakhand द्वारा करीब 800 सीसीटीवी कैमरों व 04 राज्यों में दबिश देने के बाद अभियुक्त तसब्बर अली के जोया स्थित गोदाम से चोरी किये गये टायर बरामद किये व चोरी किये गये ट्रक को चालक अमीर आलम परिचालक शाने आलम को गिरफ्तार किया गया ।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!