जानिए क्यों रहेगा तोता घाटी राज्य मार्ग बंद

देहरादून । उत्तराखंड वार्ता तोता घाटी राजमार्ग में कटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके कारण राज्य मार्ग बंद रहेगा।

टेहरी पुलिस द्वारा उनके फेसबुक पेज पर अपडेट की गई जारी जिससे हमें यह जानकारी प्राप्त हुई यह जानकारी हम अपने न्यूज़ पोर्टल के द्वारा आप सबके बीच ला रहे हैं ताकि इससे आप लोगों को सहायता मिले।

#roadsafety #hellotehri #triptibhatt

#तोता_घाटी_में_कटिंग_कार्य_प्रारम्भ,
#पूरी_तरह_से_बन्द_रहेगा_राजमार्ग
????????
——————————
➡️ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर #तोताघाटी_पैच पर लोक निर्माण विभाग द्वारा #कटिंग_कार्य किया जा रहा है जिसके #आगामी_31_मार्च_तक पूर्ण होने की उम्मीद है
➡️कटिंग के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिये पूर्व में जनपद टिहरी गढवाल के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं लोक-निर्माण विभाग द्वारा इस दौरान उक्त क्षेत्र ( किमी0 267 – किमी0 269 तक) में #यातायात_को_शाम_18:00बजे #से_प्रातः_05:00 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
➡️आज #माननीय_मुख्यमंत्री_उत्तराखंड द्वारा इसका स्वयं #संज्ञान लेते हुए, वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा उक्त मार्ग पर आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत ससमय कार्य पूर्ण होने की दृष्टि से यातायात पूर्ण रूप से बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
➡️अतः ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे #राजमार्ग_संख्या_58 के उक्त क्षेत्र में अग्रिम आदेश तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
➡️इस दौरान उक्त मार्ग के स्थान के पर यातायात, कीर्तिनगर-दुगड्डा-पीपलडाली-भागीरथीपुरम-चम्बा-नरेन्द्रनगर मार्ग से संचालित किया जायेगा।*

⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳
➡️Follow us-
✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️
▶️Whatsaap/twitter/signal no-9193022666
➡️https://www.instagram.com/tehripolice/
➡️https://www.facebook.com/tehrigarhwalpolice
➡️https://twitter.com/ssp_tehri?s=09

#UttarakhandPolice #Uttarakhand #dehradun #tehrilakefestival2021 #tehrigarhwal
#haridwarkumbhmela2021

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!