युवाओं के लिए स्वास्थ सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने का अवसर

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेक्टर में सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के पास एक बेहतरीन मौका है दरअसल राजकीय मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही टेक्नीशियन की कमी को दूर करने के लिए भर्तियां निकाली जाने वाली है। इसके लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने अगले महीने टेक्नीशियन संवर्ग के 306 पदों की लिखित परीक्षाएं तय की है। बोर्ड की ओर से आवेदन करने वाले दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि टेक्नीशियन संवर्ग के 306 पदों की लिखित परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी। इसमें रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन पद की पांच मार्च, लैब टेक्नीशियन की 6 मार्च को परीक्षा होगी। जबकि ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, ईसीजी, ऑडियोमेट्री टेक्नीशियन, डेंटल, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, रिफ्रेक्शनिष्ट पदों की परीक्षा 13 मार्च को निर्धारित की गई है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!