बर्फबारी का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी

देहरादून । लगातार हो रही बर्फबारी से मसूरी भी पूरी तरह सफेद हो गई। आसपास की पहाडिय़ां भी बर्फ से ढकी हुई हैं। बर्फबारी को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों की भी इस कदर रही कि बर्फबारी का लुत्फ लेने आए पर्यटकों बड़ी तादात से हर तरफ जाम लग गया। वहीं, होटल में कमरा पाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। होटल कारोबारियों के अनुसार शनिवार और रविवार को मसूरी में और भीड़ उमडऩे के आसार हैं।

मसूरी में बर्फबारी की सूचना मिलते ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत यूपी से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे। जबकि, स्थानीय सैलानियों ने भी मसूरी का रुख किया। इससे देहरादून-मसूरी और मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर दोपहर बाद से जाम की स्थिति रही। मसूरी शहर वाहनों से पूरी तरह पैक रहा।इस कारण अधिकतर इलाकों में भी जाम लगा रहा। गुरुवार को मसूरी के होटलों में पर्यटकों की 40 प्रतिशत आक्युपेंसी थी, जो शुक्रवार शाम तक बढक़र 60 प्रतिशत हो गई। होटल कारोबारी बताते हैं कि आफ सीजन में यह मसूरी के पर्यटन के लिये अच्छी बात है, क्योंकि नए साल के बाद पहली बार मसूरी में पर्यटकों की इतनी आवाजाही हुई है।

वापसी में होगा रूट होगा डायवर्ट

वीकेंड पर मसूरी जाने वालों के लिए पुलिस विभाग की ओर से कोई डायवर्ट प्लान नहीं बनाया गया है, लेकिन वापसी के समय बाईपास होकर पर्यटकों को आना होगा। कुठाल गेट व साईं मंदिर से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया कि मसूरी से आते वक्त दबाव ज्यादा बन सकता है। ऐसे में मसूरी से वापस हरिद्वार, ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार भेजा जाएगा। रुडक़ी और सहारनपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कुठालगेट से कैंट होते हुए आइएसबीटी और आशारोड़ी से होते हुए भेजा जाएगा। मसूरी रोड पर अलग-अलग प्वाइंटों पर 45 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!