बिग ब्रेकिंग ग्वालदम -: ग्वालदम के पास मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगो की मौत, 7 घायल

कर्णप्रयाग -ग्वालदम मोटर मार्ग पर धनियाधार के पास बोलेरो वाहन यू के 11 टी ए 2388 अनियंत्रित होकर 90 मीटर गहरी खाई में जा गिरी वाहन में 9 लोग सवार थे घटना सुबह लगभग 11:30बजे की है, इस दुघर्टना में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में चल रहा है जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ रेफर कर दिया गया है मृतकों में राजेंद्र चौधरी पुत्र सुखानी चौधरी उम्र 55 वर्ष बिहार हाल निवासी तलवाड़ी,सरस्वती देवी पत्नी कृष्णानंद उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी रेतोली श्रीकोट जनपद बागेश्वर के हैं घायलों में रोहित पुत्र गंभीर शाह उम्र 28वर्ष चालक निवासी बेनोली थराली, कुमारी अनिता पुत्री प्रताप राम उम्र 19 वर्ष ग्राम दाबो ग्वालदम, फुनी देवी पत्नी प्रताप राम उम्र लगभग 43 वर्ष दाबो, गौरव पांडे पुत्र मोहन पांडे ग्राम जोला उम्र 21 वर्ष, अमित नेगी पुत्र कमल नेगी उम्र 45 वर्ष ग्राम उतरों कर्णप्रयाग हरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय नारायण सिंह रावत उम्र 47 वर्ष ग्राम थाला, प्रवीण पुत्र अशोक कुमार मयूर विहार फेस वन दिल्ली हैं जिनमें से 3 घायल अमित नेगी, फुनी देवी, अनीता पुत्री प्रताप राम को हायर सेंटर बैजनाथ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवाठा तहसीलदार प्रवीन नेगी, एसएसबी के जवान मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान चलाया वही तलवाड़ी के स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की गई । घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है।

दर्दनाक हादसे की वीडियो

ग्वालदम करणप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर थराली से 15 किमी दूर घनियालधार के समीप तक़रीबन 11 बजकर 15 मिनट पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मे जा गिरा
वाहन मे कुल 9 लोग सवार थे जिनमे से 2 लोगो की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकी अन्य 7 लोग् घायल हो गये ,थाना थराली पुलिस ने ssb ग्वालदम के जवानों और स्थानीय लोगो की मदद से राहत बचाव कार्य कर घायलों को खाई से बाहर निकाला
घायलों मे 3 लोग गंभीर घायल बताये जा रहे हैं जिन्हे phc ग्वालदम मे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
वहीं थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र रावत ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि चालक के बयानों के अनुसार मोड़ पर गाड़ी के स्लिप होने और गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से हादसा हुआ और वाहन गहरी खाई मे जा गिरा

1- ग्वालदम करणप्रयाग मोटरमार्ग पर घनियाल धार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त
2- वाहन मे सवार थे कुल 9 सवारियां
3- दुर्घटना मे 2 लोगो की मौत, 7 घायल
4- घायलों और मृतको को पुलिस ,ssb के जवानो और स्थानीय लोगो की मदद से निकाला गया
5- घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल

चमोली जिले के कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन कर्णप्रयाग से ग्वालदम जा रहा था। जहां घनियाल धार के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में आठ लोग घायल है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया जा रहा है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!