गुड न्यूज-: खाकी वर्दी पहनकर समाज की सेवा का सपना देखने वाले युवा कर ले तैयारी, पुलिस विभाग में 2000 पदों पर जल्दी होने वाली है भर्ती …

देहरादून: खाकी वर्दी पहनकर समाज की सेवा का सपना देखने वाले युवा तैयार हो जाएं। प्रदेश में पुलिसकर्मियों के 2000 पदों को भरने का प्रोसेस जल्द शुरू होने वाला है।
पुलिस भर्ती से दो फायदे होंगे। पहला तो प्रदेश के दो हजार युवाओं को सरकारी जॉब हासिल करने का मौका मिलेगा। दूसरा फायदा पुलिस विभाग को होगा। इस वक्त पुलिस महकमे में हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। नए पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी तो महकमे का काम भी रफ्तार पकड़ेगा। अपराधियों पर शिकंजा कसना आसान होगा। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। शुक्रवार को डीजीपी ने हल्द्वानी में मीडियाकर्मियों से बातचीत की।
इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती का मुद्दा उठा तो डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। प्रदेश में 28000 पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं, इनमें से वर्तमान में केवल 24000 पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। इस तरह चार हजार पद खाली चल रहे हैं। इन्हें भरने के लिए जल्द ही 2000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। अफसरों से लेकर पुलिसकर्मियों तक के पदों को भरा जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में देहरादून की तरह ई-चालान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे कम पुलिस बल के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने में मदद मिलेगी। नियम तोड़ने वालों के पास ऑनलाइन चालान पहुंचेगा। जिससे वो अगली बार नियमों का पालन जरूर करेंगे और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने से डरेंगे।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!