1431 शिक्षक जल्द मिलेंगे शिक्षा विभाग को, हो गई खत्म एलटी भर्ती की लिखित परीक्षा

देहरादून। आज दिनांक 08.08.2021 को सेवा अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा 02 पालियों में सहायक अध्यापक (एल०टी०) के 1431 पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 14 विषयों के पदों हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई। कुछ विषयों की परीक्षा सुबह व कुछ को शाम की पाली में आयोजित किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 51,160) अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किये गये, इसमें कुल 50,000 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये एवं कुल 44,302 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस प्रकार परीक्षा में उपस्थिति 86.59 प्रतिशत रही। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गयी। प्रथम पाली में 95 परीक्षा केन्द्रों पर तथा द्वितीय पाली में 93 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में 95 परीक्षा केन्द्रों पर 25658 कुल अभ्यर्थी थे जिनमें से 22702 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये व 2956 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार प्रथम पाली में उपस्थिति 88.04. प्रतिशत रही। द्वितीय पाली में 93 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 25,502 अभ्यर्थी आमंत्रित थे, जिनमें से 21,600 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये व 3884 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार 86 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। प्रथम बार बंगाली व पंजाबी भाषा के अध्यापकों के चयन हेतु परीक्षा आयोजित हुयी। पंजाबी, उर्दू, बंगाली, हिन्दी व संस्कृत के प्रश्न पत्र केवल संबंधित भाषा में थे। अन्य प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध थे। कोविड संक्रमण से संबंधित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुये प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनेटाइज किया गया। प्रत्येक अभ्यर्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। परीक्षा में सहयोग करने वाले कार्मिकों को मास्क, ग्लब्स तथा हैण्ड सैनिटाइजर आयोग की ओर से उपलब्ध कराया गया। अभ्यर्थियों के लिए भी हैण्ड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी की HHMD से चैकिंग की गयी व बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गयी। प्रेस विज्ञप्ति जारी किये जाने तक इस परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं है। आयोग इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्र अधीक्षकों, जिला/पुलिस / होमगार्ड / प्रशसन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवा प्रदाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करता है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!