सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल पास करने पर, मुख्यमंत्री की फ्लिट रोककर, महिलाओं ने यहां किया मुख्यमंत्री का भब्य स्वागत…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार की शाम को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खटीमा के एक निजी होटल में आयोजित बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक में शामिल हो उसका शुभारंभ किया। इससे पहले शहर के मुख्य चौक पर पहुंचने पर सीएम धामी का थारू जनजाति की दर्जनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री की फ्लिट को रोक सरकार द्वारा महिला आरक्षण बिल पास करने पर उनका जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनजाति समाज की महिलाओ के लिए अपना काफिला रोककर मिलकर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।जिसके बाद मुख्यमंत्री खटीमा के एक निजी होटल में पहुंचे जहां दो दिवसीय बीजेपी जिला कार्य समिति का आयोजन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने जिला कार्यसमिति में दीप प्रज्वलित कर जिला कार्यसमिति का शुभारंभ किया। वही इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार भी उपस्थित रहे।वही जिला कार्यसमिति में पहुंचे मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार एव राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सभी नवीन जिम्मेदारी पाने वाले जिला पदाधिकारी मडल अध्यक्ष सहित जिला मोर्चो में दायित्व पाने वाले कार्यकताओ को बधाई दी और कहा आने वाला चुनाव में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है केंद्र एव राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य आप सभी करेगे जिसका लाभ आने वाले चुनाव में मिलेगा ।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!