पिथौरागढ़ न्यूज़ -: हेम पंत ने की पिथौरागढ़ में किताब कौथिक की शुरुआत

पिथौरागढ़ किताब कौथिक की शुरुआत

प्रथम दिवस में आज विभिन्न विद्यालयों में सत्र आयोजित किए गए जिसमें बाहर से आए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे। वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट गोविंद सिंह ने बताया पिथौरागढ़ किताब कौतिक हेम पंत के सानिध्य में एस. डी.एस. रा. इ. कालेज पिथौरागढ़ के बच्चों से पर्यावरण, पर्यटन पर बातचीज में रखी, वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी और आइ ए एस देवेश शासनी ने जीजीआईसी में अपना वक्तव्य रखा। रंगमंच के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा ललित अकादमी पुरस्कार प्राप्त ललित पोखरिया ने केंद्रीय विद्यालय में बच्चों को रंगमंच की बारीकियां सिखाई। जे बी मेमोरियल मानस एकेडमी के विद्यार्थियों ने चर्चित लेखक व ब्लॉगर अशोक पांडे के साथ बातचीत की। युवा वैज्ञानिक सम्मान प्राप्त श्री संजय उपाध्याय जी ने नगरपालिका हाल में शहर के विभिन्न छात्र छात्राओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए शोध पर अपना वक्तव्य रखा। छोटे बच्चों के लिए जिला पंचायत हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसे विण हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज पंत ने संचालित किया। कहानी लेखन से जुड़े कौशल बच्चों को सिखाए गए। देव सिंह इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच रामनगर से आए वन्यजीव विशेषज्ञ राजेश भट्ट जी ने पर्यावरण व स्थानीय पर्यटन पर बातचीत की। के एन यू जी आई सी में शांतनु शुक्ल जी ने करियर काउंसलिंग की व युवाओं से संवाद किया। कुल मिलाकर जिले के सात विभिन्न स्थानों पर यह सत्र आयोजित किए गए जो कि बच्चों व युवाओं के लिए ज्ञानवर्धक व प्रेरणादाई रहे। बच्चों ने अतिथियों से सवाल जवाब किए व इन कार्यशालाओं का आनंद लिया।

5 और 6 जुलाई को भाटकोट रोड स्थित नगरपालिका हॉल में हजारों किताबों के साथ किताबों का मेला होगा, साथ ही सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम होगें!

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!