Weather Uttarakhand: उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट

देहरादून: आज उत्तराखंड के 6 जिलों मे भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है, जबकि अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर कई दौर की बारिश होने, तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं।

मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों तक उमस भरी गर्मी से दिक्कत होने की भी संभावना है। देहरादून जनपद में भारी बारिश के बाद निकल रही धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है।

उत्तराखंड वार्ता

उत्तराखंड वार्ता समूह संपादक

error: Content is protected !!